All Over News, Gov Job Updates And Technic Tips And Tricks

एक और धमाका करने जा रहा है जिओ जानिए क्या है प्लान


Reliance JIo User K liye KhusKhabar

H


Telicome sector में तहलका मचाने के बाद एक बार फिर एक ऐसा  धमाका करने जा रहा है जियो ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेक्टर में भी ऐसा ही कुछ करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने ब्रॉडबैंड सेक्टर में कदम रख दिया है। कंपनी यूजर्स को 1Gbps की स्पीड देगी। अगर आप इंटरनेट से 1GB बड़ी मूवी डाउनलोड कर रहे है तो आपको अब घंटे नहीं, बल्कि सिर्फ एक सेकंड लगेगा। इसकी शुरूआत मुंबई से हो चुकी है। इसे FTTH (Fibar To the Home) नाम दिया गया है। इसे गीगाफाइबर के नाम से जाना जाएगा।


खबरों  के अनुसार जियो वेलकम ऑफर की तरह रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी कथित तौर पर 3 महीने के लिए मुफ्त दिया जाएगा। जानकारी मिली है कि इंस्टालेशन और राउटर के लिए यूजर को 4,500 रुपए देने होंगे। ट्रायल खत्म होने के बाद अगर user इस सेवा को जारी नहीं रखना चाहते हैं तो रिलायंस JIO Router वापस ले लेगी और पैसे रीफंड कर देगी।


रिलायंस JIO के Launce के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा था कि रिलायंस JIO की ब्रॉडबैंड सेवा में सब्सक्राइबर को 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। 1Gbps स्पीड का मतलब है कि रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड यूजर चंद सेकंड में मूवी डाउनलोड कर लेंगे। रिलायंस जियो ने दावा तो 1Gbps Speed का किया है, लेकिन user 70 से 100 Mbps तक की Speed मिल रही है।

Keep Calm And Support Us..

Thank You....

0 comments:

Post a Comment

Wikipedia

Search results

Popular Posts

Statastics

Live Cricket Score